​Google और माइक्रोसॉफ्ट के CEO से भी ज्यादा सैलरी लेते हैं वैभव तनेजा, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

​Google और माइक्रोसॉफ्ट के CEO से भी ज्यादा सैलरी लेते हैं वैभव तनेजा, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश


दुनिया की सबसे चर्चित ऑटो कंपनी टेस्ला में भारतीय मूल के वैभव तनेजा ने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी आज हर कोई तारीफ कर रहा है. जहां एक तरफ टेस्ला को इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) वैभव तनेजा की सैलरी ने सभी को हैरान कर दिया है.

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट ‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक, वैभव तनेजा की साल 2024 की कुल सैलरी 139.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 1155 करोड़ रुपये रही है. ये अब तक किसी भी CFO को मिली सबसे ज्यादा सैलरी मानी जा रही है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह आंकड़ा सिर्फ बेस सैलरी से नहीं, बल्कि स्टॉक ऑप्शन्स और इक्विटी अवॉर्ड्स की मदद से छुआ है.

उनकी बेस सैलरी केवल 4 लाख डॉलर (करीब 3.3 करोड़ रुपये) थी, जबकि बाकी रकम टेस्ला के शेयरों के रूप में दी गई. जब उन्हें अगस्त 2023 में CFO नियुक्त किया गया, तो कंपनी ने उन्हें 4 साल के वेस्टिंग पीरियड के साथ स्टॉक्स दिए थे. उस समय टेस्ला का शेयर लगभग 250 डॉलर था, जो अब बढ़कर 342 डॉलर तक पहुंच गया है.

पिचाई और नडेला से आगे निकले वैभव

टेस्ला CFO वैभव तनेजा की सैलरी Google के CEO सुंदर पिचाई (10.7 मिलियन डॉलर) और Microsoft के CEO सत्य नडेला (79.1 मिलियन डॉलर) से भी कई गुना ज्यादा है. ये आंकड़े इस बात को साफ कर देते हैं कि टेस्ला ने अपने CFO पर जबरदस्त भरोसा जताया है.

कौन हैं वैभव तनेजा?

वैभव तनेजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है और वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में PwC से की थी. 2016 में वे सोलरसिटी से जुड़े और इसके 2017 में टेस्ला में विलय के बाद वह टेस्ला में बतौर Assistant Corporate Controller नियुक्त हुए.

फिर उन्होंने चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर का पद संभाला और अंततः अगस्त 2023 में कंपनी के CFO बनाए गए. जनवरी 2021 में उन्हें टेस्ला इंडिया मोटर्स का निदेशक भी बनाया गया, जिससे यह साफ है कि टेस्ला के भारत में प्रवेश की जिम्मेदारी भी अब उन्हीं के कंधों पर है.

यह भी पढ़ें-

बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन को देख नहीं हटेंगीं नजरें, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस चीज की कर रही हैं पढ़ाई



Source link

Loading

More From Author

बिहार में जल्द खुलेंगे सरकारी शिक्षक बनने के रास्ते, 1.60 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, पढ़े

बिहार में जल्द खुलेंगे सरकारी शिक्षक बनने के रास्ते, 1.60 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, पढ़े

सुबह उठते ही पहुंचा दुकान, खुशी-खुशी खोला शटर, अंदर का नजारा देख लगा रोने

सुबह उठते ही पहुंचा दुकान, खुशी-खुशी खोला शटर, अंदर का नजारा देख लगा रोने