नदीम संग माही का नाम जोड़ने पर भड़कीं अंकिता:  कहा- माही-जय के लिए नदीम पिता समान, ट्रोल्स से बोलीं- कर्मा सब देख रहा है

नदीम संग माही का नाम जोड़ने पर भड़कीं अंकिता: कहा- माही-जय के लिए नदीम पिता समान, ट्रोल्स से बोलीं- कर्मा सब देख रहा है

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में अलग होने का ऐलान किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ने माही का नाम सलमान खान के करीबी दोस्त नदीम कुरैशी के साथ जोड़ना शुरू कर दिया। यह चर्चा तब तेज हुई, जब हाल ही में माही ने नदीम के जन्मदिन पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।

दरअसल, माही ने नदीम को बर्थडे विश करते हुए उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं और लोगों ने दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलानी शुरू कर दीं। जिसके बाद माही की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भड़क गईं।

रविवार को अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

QuoteImage

आज मैं कुछ कहना चाहती हूं, एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर। माही और नदीम के रिश्ते को लेकर लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे मैं बहुत परेशान हूं। मैं माही को जानती हूं, नदीम को जानती हूं और जय को भी बहुत अच्छे से जानती हूं। इसलिए मैं साफ कहना चाहती हूं कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता जैसी शख्सियत रहे हैं और तारा के लिए भी पिता की तरह हैं। बस इतना ही, इसके अलावा कुछ नहीं।

QuoteImage

अंकिता ने आगे लिखा,

QuoteImage

कुछ रिश्ते इज्जत, प्यार और सालों के भरोसे से बनते हैं। बाहर वालों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है। एक दोस्त के तौर पर मैं यह कह सकती हूं कि नदीम वह इंसान हैं, जो मुश्किल वक्त में मेरे समेत कई लोगों के साथ खड़े रहे हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। माही और जय, आप दोनों माता-पिता के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आप दोनों को खुश रखें।

QuoteImage

एक्ट्रेस ने यह भी कहा,

QuoteImage

और जो लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि प्लीज रुक जाइए। लोगों को अपनी जिंदगी जीने दीजिए। कर्मा सब देख रहा है। माही, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जय, मैं तुमसे भी प्यार करती हूं। और नदीम, तुम सच में बहुत खास इंसान हो। तुम हम में से कई लोगों के लिए भगवान की भेजी हुई नेमत हो।

QuoteImage

माही और जय ने अंकिता की स्टोरी शेयर की

माही ने इस मामले पर सीधे तौर पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अंकिता की इंस्टाग्राम स्टोरी को री-पोस्ट कर उनका समर्थन जरूर किया। वहीं, जय ने अंकिता की स्टोरी री-शेयर करते हुए उनके हर शब्द से सहमति जताई और उनका धन्यवाद किया।

माही ने नदीम को लेकर पोस्ट शेयर किया था

दरअसल, शनिवार को माही ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया था कि नदीम उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं।

माही ने इंस्टाग्राम पर नदीम के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा था,

QuoteImage

उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसे मैंने संयोग से नहीं, दिल से चुना है। उसके लिए, जो तब भी मुझे समझ लेता है जब मैं कुछ नहीं कहती। उसके लिए, जो मेरे साथ इसलिए नहीं खड़ा होता क्योंकि उसे होना चाहिए, बल्कि इसलिए क्योंकि वह होना चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरा हमेशा के लिए।

QuoteImage

आगे माही विज ने लिखा था,

QuoteImage

तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं। टूटी हुई, खुश, भावुक, अधूरी और फिर भी पूरी तरह स्वीकार की जाती हूं, पूरी तरह प्यार की जाती हूं। हा, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हा, कभी-कभी झगड़ते हैं। हा, कभी-कभी दिनों तक बात नहीं होती। लेकिन चाहे खामोशी कितनी भी लंबी क्यों न हो, उसका अंत हमेशा एक ही जगह होता है, हम। क्योंकि कहीं न कहीं हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माहि एक हैं।

QuoteImage

अपनी लंबी-चौड़ी पोस्ट के आखिर में माही विज ने लिखा था,

QuoteImage

हमारी रूहें ऐसे जुड़ी हुई हैं, जिन्हें शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते। जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारा साथ हर चीज को हल्का, मजबूत और बेहतर बना देता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थाम लेते हो। जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं, तब तुम मुझ पर विश्वास करते हो। और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो, जो मेरे उन हिस्सों को भी भर देता है, जिनके टूटे होने का मुझे एहसास तक नहीं था। मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, जिस तरह तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, जिस तरह तुम मेरा दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज भी, और हमेशा।

QuoteImage

4 जनवरी को की है तलाक की अनाउंसमेंट

जय और माही ने 4 जनवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम से तलाक की अनाउंसमेंट की। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था,

QuoteImage

आज हम जिंदगी के सफर में अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे का साथ देना जारी रखेंगे। शांति, आगे बढ़ना, दयालुता और इंसानियत हमेशा से हमारी सोच का हिस्सा रही है। हमारे बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम अच्छे माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे। उनके लिए जो सही होगा, वह करने की पूरी कोशिश करेंगे।

QuoteImage

आगे उन्होंने लिखा था,

QuoteImage

अब हमारे रास्ते अलग हैं, लेकिन इस कहानी में न कोई खलनायक है और न ही इस फैसले से जुड़ी कोई नकारात्मक भावना। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कृपया यह समझें कि हमने हर हाल में ड्रामा और अशांति से ऊपर शांति और समझदारी को चुना है। हम आगे भी एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे का समर्थन करेंगे और जैसे हमेशा रहे हैं, वैसे ही दोस्त बने रहेंगे। आप सभी से आगे बढ़ते हुए सम्मान, प्यार और दयालुता की उम्मीद करते हैं।- मही विज और जय भानुशाली।

QuoteImage

जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Loading

More From Author

Rahu Ketu Interview: Music की दुनिया और उसका Impact, Varun Sharma & Shalini Pandey Exclusive

Rahu Ketu Interview: Music की दुनिया और उसका Impact, Varun Sharma & Shalini Pandey Exclusive

मणिशंकर अय्यर बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए:  सरकार पाकिस्तान से बातचीत करे; BJP प्रवक्ता का जवाब- कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान

मणिशंकर अय्यर बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए: सरकार पाकिस्तान से बातचीत करे; BJP प्रवक्ता का जवाब- कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान