UP Police Jobs 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से जिस भर्ती का इंतजार था, वह अब हकीकत बनने जा रही है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपने आधिकारिक कैलेंडर में ऐलान किया है कि नवंबर 2025 में कॉन्स्टेबल के 22,605 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. इस भर्ती में नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला पीएसी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस में उम्मीदवारों को नौकरी का मौका मिलेगा.
यह घोषणा यूपी सरकार के मिशन रोजगार के तहत की गई है. अगस्त माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में 30 हजार नई भर्तियां निकालने की बात कही थी. अब उसका बड़ा हिस्सा नवंबर में सामने आएगा.
क्या कहता है कैलेंडर?
कैलेंडर के अनुसार, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 921 पदों के लिए परीक्षा अक्टूबर और नवंबर 2025 में कराई जाएगी. वहीं, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1,129 पदों की लिखित परीक्षा भी इन्हीं महीनों में होगी. उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और विशेष सुरक्षा बल में 4,543 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति अगस्त 2025 में जारी की जाएगी. इसके अलावा सहायक रेडियो परिचालक के 44 पदों और कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1,153 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अक्टूबर-नवंबर 2025 में शुरू होगी.
कॉन्स्टेबल भर्ती
सबसे ज्यादा चर्चा कॉन्स्टेबल की भर्ती को लेकर है. नवंबर 2025 में आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला पीएसी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस के 22,605 पदों पर भर्ती निकलेगी. इसके बाद दिसंबर 2025 में पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 345 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति आएगी.
भर्ती बोर्ड ने दरोगा भर्ती की जानकारी भी साझा की है. उपनिरीक्षक और समकक्ष 4,543 पदों पर हाल ही में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस भर्ती के लिए 15 लाख 75 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनमें करीब 11.66 लाख पुरुष और 4.09 लाख महिलाएं शामिल हैं. यह आंकड़ा बताता है कि यूपी पुलिस की भर्तियों के लिए युवाओं में कितना उत्साह है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI