उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देखने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी (मोटर परिवहन) के 176 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन केवल उन्हीं कर्मचारियों से स्वीकार किए जाएंगे, जो फिलहाल यूपी पुलिस में आरक्षी चालक या मुख्य आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत हैं.
यह भर्ती केवल उन कर्मचारियों के लिए है, जो इस समय विभिन्न जनपदों, इकाइयों और पीएसी वाहिनियों में चालक के रूप में तैनात हैं. बाहरी उम्मीदवार या नए आवेदक इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकते.
कैसे होगा चयन?
- पहला चरण – लिखित परीक्षा
यह परीक्षा कुल 70 अंकों की होगी. केवल वही उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकते हैं, जो वर्तमान में आरक्षी चालक या मुख्य आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत हैं.
- दूसरा चरण – व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान परीक्षा
इसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे, जो पहले चरण में सफल होंगे. यह परीक्षा 50 अंकों की होगी और इसमें उम्मीदवारों की तकनीकी समझ और ड्राइविंग कौशल की जांच की जाएगी.
दोनों चरण पूरे करने के बाद अभ्यर्थियों के सेवाभिलेख (Service Records) का भी मूल्यांकन किया जाएगा. सेवा नियमावली के अनुसार उनके कार्यकाल और अनुभव के आधार पर अंक दिए जाएंगे. अंतिम चयन सूची इन्हीं अंकों और योग्यताओं के आधार पर तैयार होगी.
कब और कहां होगी परीक्षा?
यूपी पुलिस मुख्य आरक्षी (मोटर परिवहन) भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा स्थल लखनऊ विश्वविद्यालय (ओल्ड कैम्पस), यूनिवर्सिटी रोड, बादशाहबाग, हनुमान सेतु के पास, लखनऊ – 226007 तय किया गया है.
प्रवेश पत्र कैसे मिलेगा?
इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे.
स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी
चयन प्रक्रिया के अंत में सभी अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Test) भी किया जाएगा. इसमें सफल होना अनिवार्य है. अगर कोई उम्मीदवार स्वास्थ्य परीक्षण में असफल होता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया तकनीकी सेवा परिपत्र के माध्यम से पूरी की जाएगी. चूंकि यह केवल विभागीय परीक्षा है, इसलिए आवेदन करने का तरीका भी आंतरिक प्रक्रिया के अनुसार होगा. इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें – MP Police Recruitment 2025: एमपी में निकली पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 7500 पद, जानें तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI