UPSC ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, ​भरे जाएंगे इतने पद, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डिटेल

UPSC ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, ​भरे जाएंगे इतने पद, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डिटेल


सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, मेडिकल फिजिसिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर, साइंटिस्ट, प्रोफेसर सहित कुल 462 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.

अगर आप UPSC के जरिए भारत सरकार के प्रतिष्ठित विभागों में नौकरी पाना चाहते हैं, तो अब आपके पास शानदार मौका है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 14 जून से 3 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किन पदों पर होगी भर्ती?

  • असिस्टेंट डायरेक्टर
  • डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट
  • डिप्टी आर्किटेक्ट
  • कंपनी प्रॉसिक्यूटर
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर
  • डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल)
  • मेडिकल फिजिसिस्ट
  • साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी)
  • जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट
  • डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल) और अन्य तकनीकी व प्रोफेशनल पद

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर, MBBS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग तय की गई है.

आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय है. आरक्षित श्रेणियों के लिए उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी. SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी. जबकि OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा – जिसका वेटेज 75% होगा
इंटरव्यू (साक्षात्कार) – जिसका वेटेज 25% होगा
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम मेरिट सूची परीक्षा और इंटरव्यू के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी.

आवेदन कैसे करें?

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
  • “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Online Recruitment Application (ORA)” लिंक पर क्लिक करें
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
  • संबंधित पद का चयन करें और फॉर्म भरें
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
  • फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Result: NEET Result के बाद MBBS नहीं मिला? घबराएं नहीं, ये हैं मेडिकल फील्ड के टॉप करियर ऑप्शंस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights