UPSRTC Bus Conductor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क एवं परिवहन निगम (UPSRTC) ने रोडवेज बस कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपी में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से संविदा पर रोडवेज बस कंडक्टर नियुक्त किए जाते हैं. इसके लिए खाली पदों का नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल पर जारी किया गया है. उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2025 है.
इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, इटावा और मेरठ जनपदों में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. आवेदन के लिए किसी प्रकार की शुल्क नहीं है. आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस और इटावा में 34 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अलावा मेरठ में 82 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पात्रता एवं योग्यता
उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस कंडक्टर बनने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान और मान्यता प्राप्त संस्थान से CCC सर्टिफिकेट होना जरूरी है. उम्मीदवार महिला या पुरुष कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
कंडक्टर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. यूपी में होने वाली आउटसोर्स नियुक्तियों में आरक्षण नियमों का पालन अनिवार्य है.
सैलरी और अन्य सुविधाएं
आउटसोर्स कंडक्टर को हर महीने 18,000 रुपये से 20,000 रुपये तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा कर्मचारियों को PF, ESI, मेडिकल सुविधाएं और हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच बैंक खाते में सैलरी ट्रांसफर की जाएगी.
यह भी पढ़ें – UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में 22 हजार भर्तियां, कॉन्स्टेबल से लेकर जेल वार्डर तक होगा चयन
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और CCC सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्टर करें.
- अपना प्रोफाइल तैयार करें और सभी जानकारी भरें.
- प्राइवेट व आउटसोर्सिंग सेक्शन में जाएं.
- रोडवेज कंडक्टर के खाली पद के लिए आवेदन करें.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें – DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली में निकली 615 पदों पर वैकेंसी, आज है अप्लाई करने का आखिरी चांस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI