साल 2026 में उत्तर प्रदेश के युवाओं को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आने वाले वर्ष में राज्य भर में करीब डेढ़ लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. राज्य में होने जा रही है इस भर्ती से प्रदेश भर के लाखों युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना सच होगा. ऐसे में आइए जानते हैं ये भर्तियां किन-किन विभागों में हो सकती हैं, जानते हैं पूरी डिटेल्स…
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रस्तावित भर्तियों में पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में पद भरे जाएंगे. इसमें आरक्षी, सब-इंस्पेक्टर और अन्य पद शामिल होंगे. लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा मौका माना जा रहा है. नई भर्तियों से पुलिस बल की संख्या बढ़ेगी और कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा.
वहीं शिक्षा विभाग में भी बड़े स्तर पर नियुक्तियां होने वाली हैं. इसमें सहायक अध्यापक, प्रवक्ता और प्रधानाचार्य जैसे पद शामिल हैं. स्कूलों और कॉलेजों में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी की जा रही है, ताकि पढ़ाई का स्तर बेहतर हो और छात्रों को पर्याप्त शिक्षक मिल सकें.
अन्य विभागों में भी हजारों पद खाली
पुलिस और शिक्षा विभाग के अलावा कई अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में भर्तियां प्रस्तावित हैं. इसमें लेखपाल के पद, स्वास्थ्य विभाग, आवास विकास, कारागार विभाग, बाल विकास पुष्टाहार और पोषण विभाग जैसे अहम विभाग शामिल हैं. इन विभागों में पद भरने से न सिर्फ युवाओं को नौकरी मिलेगी, बल्कि सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी.
योग्यता के आधार पर होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी भर्तियां पूरी तरह योग्यता के आधार पर होंगी. विज्ञापन जारी होने से लेकर अंतिम नियुक्ति तक हर चरण की निगरानी की जाएगी. संबंधित विभागों को समय-समय पर रिपोर्ट देनी होगी, ताकि प्रक्रिया में किसी तरह की देरी या अनियमितता न हो.
जल्द जारी होंगे भर्ती विज्ञापन
रिपोर्ट्स के मुताबिक भर्ती से जुड़े विज्ञापन जारी करने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. कई विभागों ने अपनी प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. विभागवार खाली पदों का पूरा ब्योरा मंगाया जा चुका है, ताकि समय पर चयन किया जा सके. आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा और चयन के लिए तय नियमों का पालन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार समय पर सूचना दी जाएगी, जिससे किसी को परेशानी न हो. युवाओं को सलाह दी जा रही है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें और किसी भी अफवाह से दूर रहें.
यह भी पढ़ें- चलने-बोलने की मुश्किलें भी नहीं रोक सकीं सपना, मानवेंद्र ने पास किया UPSC एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![]()
